काली चील

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आकाश में मंडराती हुई काली चील

काली चील (वैज्ञानिक नाम : Milvus migrans) मधयम आकार का एक शिकारी पक्षी है। यह एक्कीपित्रिडी (Accipitridae) कुल का पक्षी है और इस कुल का विश्व का सबसे अधिक पाया जाने वाला पक्षी है। वर्तमान में इनकी पूरे विश्व में संख्या ६० लाख होने का अनुमान है।