एच एल दत्तु

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
न्यायमूर्ति

एच एल दत्तु

एच एल दत्तु


कार्यकाल
28 सितम्बर 2014 – 2 दिसम्बर 2015
द्वारा नियुक्त प्रणब मुखर्जी
भारत के राष्ट्रपति
पूर्व अधिकारी राजेन्द्र मल लोढ़ा
उत्तराधिकारी टी एस ठाकुर

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
कार्यकाल
17 दिसम्बर 2008-27 सितम्बर 2014

मुख्य न्यायाधीश, केरल उच्च न्यायालय
कार्यकाल
18 मई 2007- 17 दिसम्बर 2008

मुख्य न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
कार्यकाल
12 फ़रवरी 2007-18 मई 2007

जन्म 3 दिसम्बर 1950 (1950-12-03) (आयु 73)
कर्नाटक

हंडयाला लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तु (जन्म: 3 दिसम्बर 1950) भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है।[1] पूर्व में वे केरल उच्च न्यायालयछत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश थे। जिन्हें २३ फरवरी २०१६ को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाया है। इन्हें के.जी.बालकृष्णन की सेवा निवृत्ति पश्चात रिक्त पड़े पद पर पांच वर्ष के लिये नियुक्त किया गया है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "न्यायमूर्ति हंडयाला लक्ष्मीनारायणस्वामी दत्तू ने प्रधान न्यायाधीश का पद संभाला". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 28 सितंबर 2014. मूल से 8 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 सितंबर 2014.