आयुका

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

खगोलशास्त्र एवं खगोलभौतिकी अन्तरविश्वविद्यालय केन्द्र अथवा आयुका (IUCAA) एक स्वायत्त संस्थान है जिसकी स्थापना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सन १९९२ में की गई थी। इसकी स्थापना खगोल शास्त्र एवं खगोल भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसन्धान को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसका कैम्पस पुणे विश्वविद्यालय परिसर के अन्दर स्थित है। गिरवाली में आयुका की एक वेधशाला भी है। डॉ॰ जयन्त विष्णु नार्लीकर इसके स्थापक सदस्यों में से एक हैं।