अयाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अयाल शब्द हिंदी भाषा में फ़ारसी शब्द याल से उद्घृत है। फ़ारसी भाषा में इसका अर्थ घोड़े के कानों के बीच के बाल होता है। यह शब्द अब उन सभी प्राणियों के बालों के लिये इस्तेमाल किया जाता है जिनकी गर्दन के ऊपर और नीचे बाल पाये जाते हैं, जैसे सिंह, अश्व, गधा इत्यादि।