अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अभियान्त्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Institute of Engineering and Technology (आईईटी)), मध्य प्रदेश के प्रमुख अभियान्त्रिकी महाविद्यालयो में से एक् है। इसकी स्थापना सन् 1996 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशानुसार हुई थी। यह स्वशासी (आटोनॉमस) संस्थान है आईईटी भारतीय तकनीकी शिक्षा सोसाइटी (ISTE), नई दिल्ली के एक संस्थागत सदस्य है। आईईटी का परिसर खंडवा रोड पर राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान केंद्र के सामने स्थित है

स्थापना के बाद आईईटी का विस्तार द्रुत गति से हुआ है। आईईटी कि गणना मध्य भारत में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने वाले सर्वोउत्तम् केन्द्रों में की जाती है। सन् 2002 से आईईटी में दो स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू किये गये, वर्तमान में यहाँ तीन स्नातकोत्तर कार्यक्रम एवं चार विशेषज्ञ कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

स्वप्निल् ११:००, १० Oct २०१०