अजीत डोभाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
अजीत कुमार डोभाल

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
कार्यकाल
30 मई 2014
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पूर्वा धिकारी शिवशंकर मेनन

कार्यकाल
2004-2005
पूर्वा धिकारी के. पी. सिंह
उत्तरा धिकारी ई. एस. एल. नरसिम्हन

जन्म 20 जनवरी 1945
घीड़ी बानेलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड, भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
बच्चे 2
निवास नई दिल्ली, भारत

अजीत कुमार डोभाल, आई.पी.एस. (सेवानिवृत्त), भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। वे 30 मई 2014 से इस पद पर हैं।[1] डोभाल भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पहले शिवशंकर मेनन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।

प्रारम्भिक शिक्षा[संपादित करें]

अजित डोभाल का जन्म 1945 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक गढ़वाली परिवार में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अजमेर के मिलिट्री स्कूल से पूरी की थी, इसके बाद उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए किया और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे आईपीएस की तैयारी में लग गए। कड़ी मेहनत के बल पर वे केरल कैडर से 1968 में आईपीएस के लिए चुन लिए गए जय हिंद जय भारत ।[2]

करियर[संपादित करें]

अजीत डोभाल 1968 में केरल कैडर से आईपीएस में चुने गए थे, 2005 में इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के चीफ के पद से रिटायर हुए हैं। वह सक्रिय रूप से मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में उग्रवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में श्री अजीत डोभाल की नियुक्ति". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 30 मई 2014. मूल से 5 जनवरी 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मई 2014.
  2. "पढ़ें, मोदी के जेम्स बांड अजित डोभाल की 'जासूसी की कहानी' जिसकी वजह से थर्राता है पाकिस्तान". मूल से 4 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अप्रैल 2017.