अगेहानन्द भारती

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

अगेहानन्द भारती (वियना 1923 - 1991) संस्कृत के विद्वान तथा मानवविज्ञान के प्रोफेसर थे। उनका मूल नाम लियोपोल्ड फिशर (Leopold Fischer) था। बाद में वे दशनामी सन्यासी बन गये थे। उन्होने धार्मिक विषयों पर बहुत कुछ लिखा है। उन्होने तंत्र साहित्य का भी विशद अध्यन किया था।