मल्लिकार्जुन बी मंसूर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मल्लिकार्जुन बी मंसूर

मल्लिकार्जुन भीमारयप्पा मंसूर (कन्नड़:ಮಲ್ಲಿಕಾರ್ಜುನ ಮನ್ಸೂರ್) (१९१०-१९९२) हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत में जयपुर-अतरौली घराने के खयाल शैली के गायक थे। इनको भारत सरकार द्वारा सन १९७६ में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।[1] ये कर्नाटक से हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Padma Awards". Ministry of Communications and Information Technology (India). मूल से 17 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2009-04-08.