मालियन राज्यविप्लव २०१२

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

२०१२ मालियान राज्यविप्लव 21 मार्च को शुरू हुआ, जब पाखण्डी मालियान सैनिकों ने राजधानी बामाको में कई स्थानों पर हमला किया - राष्ट्रपति महल, राज्य टेलीविजन और सैन्य बैरकों। सैनिकों ने कहा कि वे लोकतंत्र और राज्य की बहाली के लिए राष्ट्रीय समिति का गठन किए हैं। अगले दिन घोषित किया कि वे अमादोऊ की सरकार को परास्त कर चुके हैं।

चित्र:Amadou Toumani Touré 30 नवम्बर 2011.jpg
अमादोऊ