रेमिंग्टन 1100 (बन्दूक)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
रेमिंग्टन 1100 (बन्दूक)
Remington 1100 Tactical Shotgun
234 इंची 8 कारतूसों वाली 12 बोर की रेमिंग्टन 1100 मॉडल बन्दूक
प्रकार शस्त्र
उत्पत्ति का मूल स्थान  United States
सेवा इतिहास
द्वारा प्रयोग किया नीचे प्रयोक्ता के अनुभाग में देखें
उत्पादन इतिहास
डिज़ाइनर वायने लीक
निर्माता रेमिंग्टन आर्म्स
उत्पादन तिथि 1963 से आज तक
निर्दिष्टीकरण
वजन 8 पौंड (3.6 कि॰ग्राम) (28" नाल)
लंबाई Varies with model
बैरल लंबाई 18 इंच (460 मि॰मी॰) to 30 इंच (760 मि॰मी॰)

कारतूस गेज़ (बोर व्यास) 12, 16, 20, 28 और.410
कार्रवाई अर्द्ध स्वचालित बन्दूक
फ़ीड करने के लिए प्रणाली 10+1 कारतूस (सामान्यतया 4+1), आन्तरिक नलीनुमा मैगज़ीन

रेमिंग्टन 1100 (बन्दूक) (अंग्रेजी: Remington Model 1100) यूनाइटेड स्टेट्स की शस्त्र निर्माता कम्पनी रेमिंग्टन आर्म्स द्वारा बनायी गयी 12 बोर की एक नाल वाली अर्द्ध स्वचालित बन्दूक है। इसकी आन्तरिक नलीनुमा मैगज़ीन में 10 और 1 चैम्बर में यानी 11 कारतूस एक के बाद एक फायर किये जा सकते हैं। 12 बोर के अलावा अब यह बन्दूक 16, 20, 28 और .410 के गेज़ (बोर व्यास) में भी बनने लगी है। यह वजन में काफी हल्की है और इससे फायर करना भी बहुत आसान है। इसका उत्पादन सन् 1963 में प्रारम्भ हुआ था तब से अब तक इस बन्दूक के कई मॉडल बाजार में आ चुके हैं और अभी भी आ रहे हैं।

इतिहास[संपादित करें]

वायने लीक और आर० कैली द्वारा डिजाइन की गयी[1] रेमिंगटन बन्दूक का 1100 मॉडल सन् 1963 में बनाया गया था। इससे पूर्व 58 मॉडल और 878 गैस ऑपरेटेड बन्दूक ही हुआ करती थी। 58 मॉडल रिक्वायल ऑपरेटेड था जिसमे जॉन ब्राउनिंग का डिजायन लिया गया था। इसके 11-48 मॉडल भी ब्राउनिंग के डिजाइन पर आधारित थे। इसके अन्य दो 11 एवं ऑटो-5 मॉडल भी उसी डिजाइन के थे। परन्तु रेमिंग्टन 1100 के वर्तमान सभी मॉडल गैस संचालित हैं जो फायर से लगने वाले झटके को काफी कम कर देते हैं।[1] इसके 12, 20, 28 और .410 बोर के मॉडल भी इसी साल 2013 में बनाये जा रहे हैं। गैस आधारित ऑटोलोडिंग शॉटगन्स की श्रेणी में इस बन्दूक ने यूनाइटेड स्टेट्स के इतिहास में उल्लेखनीय क्रान्ति की है।[1]

उपयोग[संपादित करें]

रेमिंग्टन 1100 का उपयोग वाटरफॉलिंग गन के रूप में अक्सर किया जाता है। वैसे ट्रैप शूटिंग, स्कीट शूटिंग और स्पोर्टिंग क्ले शूटिंग के लिये इसके विशेष संस्करण बनाये गये जो काफी लोकप्रिय हुए। थ्री गन शूटिंग में भी इसका उपयोग खूब हुआ।

मॉडल[संपादित करें]

  • गेज़ (बोर व्यास) 12 - 1963
  • गेज़ (बोर व्यास) 16 - 1964
  • गेज़ (बोर व्यास) 20 - 1964
  • गेज़ (बोर व्यास) .410 - 1969
  • .410 बोर और 28 गेज़ को आपस में मिलाकर एक किया - 1970
  • 20 गेज़ में लाइटवेट (LW मॉडल) - 1970
  • 20 गेज़ मे लाइटवेट (LT मॉडल) - 1977

इसके अलावा अन्य भी कई सीमित मॉडल बीच बीच मे निकले परन्तु उनका उल्लेख नहीं किया गया है। नाइटहॉक कस्टम ने पुलिस, होम डिफेंस और निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिये रेमिंग्टन 1100 के कई मॉडल तैयार किये हैं।[2]

प्रयोक्ता[संपादित करें]

रेमिंग्टन 1100 टैक्टिकल शॉटगन

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. Murtz, Harold (1994). Gun Digest Treasury. DBI Books. पृ॰ 193. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0-87349-156-3.
  2. Pridgen, D.K. (2010). "Nighthawk Tactical 1100 12 Gauge". Guns & Weapons for Law Enforcement. 19 (10): 98.
  3. Thompson, Leroy (December 2008). "Malaysian Special Forces". Special Weapons. मूल से 2 अप्रैल 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-02-10.
  4. McManners, Hugh (2003). Ultimate Special Forces. DK Publishing, Inc. ISBN 0-7894-9973-8.

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]