खाटूश्यामजी, राजस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
खाटूश्यामजी
Khatushyamji
खाटू श्यामजी
कस्बा
खाटूश्यामजी is located in राजस्थान
खाटूश्यामजी
खाटूश्यामजी
भारतीय राज्य राजस्थान का मानचित्र
निर्देशांक: 27°21′50″N 75°24′09″E / 27.363954°N 75.402557°E / 27.363954; 75.402557निर्देशांक: 27°21′50″N 75°24′09″E / 27.363954°N 75.402557°E / 27.363954; 75.402557
देश भारत
राज्यराजस्थान
जिलासीकर
भाषा
 • आधिकारिकहिन्दी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+५:३०)
नजदीकी नगरजयपुर

खाटूश्यामजी भारतीय राज्य राजस्थान के सीकर जिले का एक महत्वपूर्ण कस्बा है। यह खाटूश्यामजी के मन्दिर के लिए प्रसिद्ध है। बाबा खाटू श्याम जी का संबंध महाभारत कालीन बताया जाता है। कथाओं में खाटू श्याम मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है।[1]

कैसे पहुंचे[संपादित करें]

खाटू नगरी के समीप ही रींगस जंक्शन , श्रीमाधोपुर रेलवे स्टेशन है जहां से खाटू पहुंचा जा सकता है । श्रीमाधोपुर डिपो की रोडवेज बसों की सुविधा यहां पर उपलब्ध है । रींगस से भी आसपास के स्थानो के लिये बसें है । दूर के बड़े शहरों के लिये बसें श्रीमाधोपुर , सीकरजयपुर से उपलब्ध है।

दूरियाँ[संपादित करें]

■ नजदीकी शहर

■ मुख्य शहरों से दूरी

सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर में है।

कस्बे की विशेषताएँ[संपादित करें]

खाटूश्यामजी[संपादित करें]

खाटूश्यामजी का मन्दिर जो प्रसिद्ध मकराणा मार्बल से बना हुआ है कस्बे का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण है। खाटूश्यामजी को कलयुग के देवता माना जाता है।

श्याम कुंड[संपादित करें]

मंदिर से कुछ दूरी पर ही पवित्र श्याम कुंड स्थित है। बाबा श्याम का शीश इसी जगह से प्राप्त हुआ था इस वजह से इस कुंड के पानी को बड़ा पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह पानी पाताल लोक से आता है और जो भी व्यक्ति इस पानी से स्नान करता है उसके सभी पाप धुल जाते हैं। पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कुंड बने हुए हैं। कुंड के पास में ही छोटे श्याम मंदिर के साथ-साथ अन्य कई मंदिर बने हुए हैं।[2]

श्याम बगीची[संपादित करें]

मन्दिर के पास में एक समृद्ध बाग है, जहाँ से देवता को समर्पित करने के लिए फूल प्राप्त किये जा सकते हैं।

गौरीशंकर मन्दिर[संपादित करें]

यहाँ शिव मन्दिर भी है, जो खाटू श्यामजी के मन्दिर के पास में ही है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Thana CLG Members of Khatu Shyamji Thana". https://khatu-shyam.in/. मूल से 20 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्तूबर 2013. |website= में बाहरी कड़ी (मदद)
  2. https://khatu-shyam.in/