बुरडक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बुरडक एक उपनाम है जो भारत में मुख्य रूप से जाट समुदाय में पाया जाता है। बिशनोई तथा चौहान राजपूतों में भी बुरडक पाये जाते हैं। भारत के अलावा बुरडक अनेक देशों में मिलते हैं। भड़वों के अभिलेखों के अनुसार ये अग्निवंशी चौहान क्षत्रियों में सम्मिलित हैं।