सामग्री पर जाएँ

बेगम हजरत महल पार्क

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बेगम हज़रत महल पार्क से अनुप्रेषित)

बेगम हजरत महल पार्क लखनऊ के हृदय हज़रत गंज में गोमती नदी के हनुमान-सेतु पुल के ठीक सामने परिवर्तन चौक के बाद बना हुआ एक उद्यान है। इसमें खुर्शीद जैदी और सआदत अली का मकबरा बना हुआ है, जिसके आस-पास उद्यान विकसित क्या हुआ है।

इस उद्यान का नाम बदल कर उर्मिला वाटिका कर दिय़ा गया था।